शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति किया जा रहा जागरुक
आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज की सीएसआर. टीम द्वारा पिछले 20 दिनों से पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है
ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज की सीएसआर. टीम द्वारा पिछले 20 दिनों से पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान की शुरुआत करने वाले ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज के प्रो. व वेदार्णा फाउन्डेशन के निदेशक डॉ. कुलदीप मलिक ने बताया कि आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज की सीएसआर टीम के सदस्यों व छात्रों द्वारा पिछले 20 दिनों से कॉलेज समाप्त के बाद शाम 5 से 6 बजे तक रोजाना पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। शुरूआती दिनों में केवल आईटीएस के शिक्षकों व छात्रों ने ही अभियान मे अपना श्रमदान किया, लेकिन देखते ही देखते दूसरे कॉलेजों के शिक्षक और छात्र भी प्रतिदिन दिल खोलकर अभियान में अपना श्रमदान कर रहे है।
नॉलेज पार्क तीन में जीएल. बजाज इंजीनियरिग कॉलेज से भरतराम ग्लोबल पब्लिक स्कूल तक की लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों किनारों पर शिक्षकों व छात्रों द्वारा स्वयं ही पौधारोपण का सारा काम जिसमे थावले बनाना, पौधा लगाना व पौधा कवच लगाना शामिल है।
इस अभियान में आईटीएस. से डॉ. कुलदीप मलिक, प्रो. गुरूचरण, प्रो. संदीप, प्रो. सचिन व प्रो. सुरेन्द्र, जीएल. बजाज से डॉ. ललित, डॉ. रोहित, डॉ. जय सिंह और प्रो. धीरेन्द्र, एन.आई.ई.टी. से डॉ. विकास और प्रो. राजीव, आई.आई.एम.टी. से प्रो. अरविन्द, एक्यूरेट से प्रो. शिवानी, स्काईलाईन से प्रो. मधुर, गलगोटिया से डॉ. देवेन्द्र प्रो. दीपक व प्रो. तोमर, आर.बी.एम.आई. से डॉ. विभा, डॉ. कुशल, प्रो. विभूती और प्रो. योगिता और जी.बी.यू से डॉ. संधा तरार के अलावा विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपना श्रमदान देकर, इसे सफल बना रहे है।


