वेंकटेश्वर में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई
वेंक्टेश्वरा में श्री विश्वकर्मा जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई

मेरठ। वेंक्टेश्वरा में श्री विश्वकर्मा जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने भगवान श्री विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम इंजीनियर बताते हुए मानव कल्याण के लिए नए आविष्कारों की आवश्यकता पर बल दिया।
कैम्पस परिसर में इंजीनियरिंग की विभिन्ना कार्यशालाओं में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलित अर्पित की गई। इस अवसर पर कैम्पस डायरेक्टर प्रो. एस रामन अय्यर व रजिस्ट्रार डा. सुरेश ध्यानी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम इंजीनियर है। निर्माण की सभी विधाओं की उत्पत्ति उनके द्वारा ही की गई है।
इस अवसर पर प्राचार्य अभियान्त्रिकी (डा0) रवि कृष्णा पाण्डेय, राजेश गिरि, संदीप शर्मा, उर्वशी सोम, विश्वास राणा, निखलेश पाण्डेय, रेशु उपाध्याय, जय कुमार राणा, कोमल, कुनाल, विजय व कार्यशाला प्रमुख सरदार कंवरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


