विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र - दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की
विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बजरंग दल के कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बजरंग दल के कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर, 20 अक्टूबर को दिल्ली के उत्तम नगर थाने में हुई घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि लव जिहाद के एक मामले में पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यहार किया जो बहुत अशोभनीय था। प्रांत मंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह कानून को हाथ में लेने की घटना अशोभनीय है और समाज में इससे बहुत रोष है।
विहिप नेता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस मामले का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।


