विष्णुदत्त शर्मा ने प्रियंका के ग्वालियर दौर को लेकर साधा निशाना
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ग्वालियर दौरे को लेकर आज उन पर जमकर निशाना साधा

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ग्वालियर दौरे को लेकर आज उन पर जमकर निशाना साधा।
श्री शर्मा ने यहां भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि श्रीमती वाड्रा को अपने राजनैतिक पर्यटन की जगह कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रही घटनाओं को लेकर जवाब देना है। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा ग्वालियर तो आ रही है, लेकिन क्या वें 15 महीने की कांग्रेस सरकार में किए गए कृत्यों के लिए माफी मागेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनजाति महिलाओं के पोषण आहार का पैसा रोककर उनके मुंह से निवाला छीनने का काम किया था। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब बेटियों के विवाह पर 51 हजार के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी। वहीं स्कूल जाने वाली बेटियों को निशुल्क मिलने वाली साइकिल योजना तक बंद कर दी थी। यहां तक कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की लाडली लक्ष्मी तक को नहीं छोडा।
श्री शर्मा ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी थी और चुनाव में महिलाओं से किए वादे भी पूरे नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा कांग्रेस की वादाखिलाफी के लिए उनको ग्वालियर के भरे मंच से पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से माफी मंगवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा जहां भी चुनाव होते है वहां महिला हित और सुरक्षा की बात करती है, लेकिन कांग्रेस की राजस्थान सरकार में बढती महिला असुरक्षा की घटनाओं पर मौन साधे हुए है। उन्होंने कहा कि लडकी हूं मैं लड सकती हूं का नारा देने वाली श्रीमती वाड्रा राजस्थान की बेटियों के लिए गेहलोत सरकार से कब लडेगी।


