वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति को नहीं पहचानता : हेमन्त
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज ट्वीट कर कहा, “यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है। यदि हम पूरी एहतियात ना बरतें तो, सभी को कोराना वायरस से खतरा है

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए आज कहा कि यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति या नस्ल को नहीं पहचानता इसलिए सभी को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।
श्री सोरेन ने आज ट्वीट कर कहा, “यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है। यदि हम पूरी एहतियात ना बरतें तो, सभी को कोराना वायरस से खतरा है। यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता। एक दूसरे का सहारा बनें। ताकि जिन लोगों में लक्षण हो, उनको सामने आने की और जांच कराने का हिम्मत मिले। ”
वहीं, गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पिछले तीन महीने से राशन का सही ढंग से वितरण नहीं होने के मामले में मुख्यमंत्री के निदेश के बाद जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को लोगों को उनके हक का अनाज सुचारु रूप से दिलवाने के लिए सुनिश्चित करने का आदेश दिया ।
पलामू में दलित परिवारों को अबतक कोई राशन नहीं मिलने के मामले में तत्काल कार्रवाई का निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधित उपायुक्त को दिया है।


