शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच 17 दिसंबर को होगी वर्चुअल वार्ता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 17 दिसंबर विस्तृत चर्चा होगी

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 17 दिसंबर विस्तृत चर्चा होगी।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल तरीके से होने वाली बैठक की तारीख तथा समय तय कर ली गयी है। अधिकारी के अनुसार दोनों देश के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के साथ बैठक हो चुकी है।
शेख हसीना तथा पीएम मोदी के बीच होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण और सुरक्षित सीमा के साथ-साथ भारत की क्रेडिट लाइन के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।
दोनों नेताओं के बीच 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होगी तथा एक से डेढ़ घंटे तक दोनों प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। इसी दिन दोनों प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से हल्दीबाड़ी-चिलहाटी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी को 26 मार्च को ढाका आने का निमंत्रण दिया गया है। यदि कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ, तो मोदी ढाका दौरे पर आएंगे। इस बैठक के दौरान शेख हसीना पीएम मोदी के उनके ढाका दौरे को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं।


