विराट ने 31वें जन्मदिन पर ‘चीकू’ को लिखा भावुक पत्र
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मंगलवार को 31 बरस के हो गये

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मंगलवार को 31 बरस के हो गये। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढेरों बधाई संदेश मिले लेकिन इसमें सबसे खास विराट का खुद को लिखा पत्र रहा जो उनकी भावनाओं और शख्सियत का आयना कहा जा सकता है।
भारतीय कप्तान ने अपने 15 बरस पीछे जाते हुये 15 वर्षीय विराट के नाम यह पत्र लिखा जो अभी सफलता और सुर्खियों से बहुत दूर है। सोशल साइट पर विराट ने इस पत्र काे साझा किया जिससे साफ झलक मिली कि वह इस अपार सफलता के बीच किस कदर अपने पुराने पलों और परिवार के साथ बिताये समय को याद करते हैं।
My journey and life's lessons explained to a 15-year old me. Well, I tried my best writing this down. Do give it a read. 😊 #NoteToSelf pic.twitter.com/qwoEiknBvA
— Virat Kohli (@imVkohli) November 5, 2019
फिलहाल भूटान में पत्नी अनुष्का संग छुट्टियां बिता रहे विराट बंगलादेश के खिलाफ घरेलू ट्वंटी 20 सीरीज़ से अभी बाहर हैं जिसमें रोहित शर्मा कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
विराट ने अपने पत्र के साथ लिखा,“ मेरा सफर और जीवन मैंने खुद के 15 वर्षीय विराट को समझाया है। मैंने अपनी ओर से इस पत्र को अच्छा लिखने का प्रयास किया है,
31 वर्षीय बल्लेबाज़ ने खुद को पत्र में चीकू के अपने निकनेम से संबोधित करते हुये लिखा,“ सबसे पहले तो तुम्हें जन्मदिन की बधाई। मुझे पता है कि आपके पास आपके भविष्य को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन मैं इनमें से किसी का जवाब नहीं देने वाला हूं..क्योंकि न पता होने पर ही हर सरप्राइज़ ज्यादा मीठा, हर चुनौती अधिक चुनौतीपूर्ण और हर निराशा सीखने का मौका लगती है। यह आपको अभी समझ नहीं आएगा लेकिन मंजिल से अधिक सफर के मायने होते हैं और यह सफर ‘सुपर’ है।”
उन्होंने आगे लिखा,“ मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आपके लिये कई बड़े मौके आने वाले हैं, आप इन्हें पाने का प्रयास करना, लेकिन कभी इन्हें कम मत आंकना। आप विफल होगे, लेकिन कभी भी खड़े होना और जीतने का जज्बा रखना मत भूलना। आप प्रयास करते रहना। कई लोग आपको प्यार करेंगे, और कई जो नहीं भी जानते नफरत करेंगे। इनकी परवाह मत करना, खुद पर भरोसा रखना।”
विराट ने लिखा,“ मुझे पता है कि आप उन जूतों के बारे में सोच रहें हैं जो पापा ने आज अापको उपहार में नहीं दिये, लेकिन यह उनके गले लगाने और सुबह आपकी लंबाई को लेकर मजाक बनाने से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे परिजन कई बार बहुत सख्त होते हैं लेकिन वह हमारा भला चाहते हैं। आपको लगता है कि हमारे परिजन हमें नहीं समझते, लेकिन याद रखो कि वे ही हमें बिना किसी मतलब के प्यार करते हैं। आप भी उन्हें प्यार और सम्मान दें और जितना हो सके अपना समय परिवार के साथ बिताएं।”
विराट ने लिखा,“ आप पापा को बताना कि उन्हें आप कितना प्यार करते हैं। उन्हें आज, कल और जब भी मौका मिले यह जरूर बताना। अंत में अपने सपनों को पूरा करने के लिये मेहनत करते रहिये। दुनिया को बता दीजिये कि बड़े सपने देखने वाले ही बड़े बनते हैं। लेकिन खुद को मत भूलिये।”
उन्होंने आखिरी में लिखा,“ और हां उन पराठों का मज़ा लेना मत भूलना... आने वाले समय में वह बड़े कीमती होंगे।” हर दिन सुपर बनाना..विराट।
भारतीय बल्लेबाज़ ने इससे पहले अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भूटान में छुट्टियों की एक तस्वीर भी साझा की। विराट दो टेस्टों की सीरीज़ से टीम में वापसी करेंगे जिसकी शुरूआत 14 नवंबर से होनी है।


