विराट का क्रिकेट फैन बोल्ट के नाम संदेश
यूसेन बोल्ट की आखिरी रेस से पहले दुनियाभर की निगाहें उनपर लगी हुई हैं और क्रिकेट के बड़े प्रशंसक माने जाने वाले जमैकन खिलाड़ी के नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी अपना वीडियो संदेश भेजा है
नयी दिल्ली। दुनिया के फर्राटा धावक यूसेन बोल्ट की आखिरी रेस से पहले दुनियाभर की निगाहें उनपर लगी हुई हैं और लंदन में उनकी रेस से पूर्व क्रिकेट के बड़े प्रशंसक माने जाने वाले जमैकन खिलाड़ी के नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी अपना वीडियो संदेश भेजा है।
लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता बोल्ट अपने करियर की आखिरी रेस के लिये उतरेंगे जिसके बाद दुनिया के सबसे तेज़ धावक का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
हालांकि बोल्ट कई बार यह जता चुके हैं कि ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कहने के बाद वह अपनी नयी पारी क्रिकेट के मैदान से शुरू कर सकते हैं।
दुनिया के स्टार बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट भी बोल्ट के प्रशंसकों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने दिग्गज एथलीट की रेस से पूर्व अपना एक वीडियो संदेश ट्विटर पर साझा कर उन्हें अपना संदेश दिया।
विराट ने कहा“ इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह आपकी आखिरी रेस होगी, लेकिन आप हमेशा हमारे लिये ट्रैक और ट्रैक के बाहर सबसे तेज़ धावक रहेंगे।


