आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान बने विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान का खिताब दिया गया है

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान का खिताब दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स की ट्रॉफी उनके नाम की गई है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को सम्मानित किया गया है। इससे पहले, 2016 में रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
#TeamIndia Captain @imVkohli sweeps ICC Awards
— BCCI (@BCCI) January 18, 2018
ICC Cricketer of the Year ✅
ICC ODI Cricketer of the Year ✅
Named Captain of both ICC Test & ODI Teams ✅
Listen to what he has to say on being honoured with the awardshttps://t.co/47ypVcT6Je pic.twitter.com/6sWIZsQWT7
Indian Cricket Captain Virat Kohli named ICC Cricketer of the Year 2017 and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy, also named ICC ODI Player of the Year at the 2017 #ICCAwards. (file pic) pic.twitter.com/vftJdrHfos
— ANI (@ANI) January 18, 2018
कोहली ने 21 सितम्बर, 2016 से 2017 के अंत तक क्वालीफिकेशन चरण के दौरान 2,203 टेस्ट रन बनाए, जिसमें आठ शतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 1,818 और टी-20 में 299 रन बनाए। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिग में पहले स्थान पर है।
ICC ODI Cricketer of the Year
— ICC (@ICC) January 18, 2018
🏆🇮🇳 Virat Kohli@imVkohli scored six tons in the format last year, averaging an astonishing 76.84.
His ODI career average now stands at 55.74, the highest ever by a batsman from a Full Member nation!
More ➡️ https://t.co/vVhi4ta9SR#ICCAwards pic.twitter.com/5QXA7vVumr
भारतीय कप्तान कोहली को वनडे के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है। इस पुरस्कार को पाकर खुश कोहली ने कहा, "आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना और आईसीसी में वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल करना काफी मायने रखता है।"
कोहली ने कहा, "मैंने वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार 2012 में जीता था, लेकिन सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पाने का सौभाग्य पहली बार हासिल हुआ है। मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है।"
इसके अलावा, कोहली को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया है।
आईसीसी 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' : विराट कोहली (कप्तान), डीन एल्गर, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मिशेल स्टॉर्क, कगीसो रबादा और जेम्स एंडरसन।
आईसीसी 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, ट्रेंट बाउल्ट, हसन अली, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह।


