विसडन टीम ऑफ डेकेड में विराट, जसप्रीत शामिल
विराट कोहली तथा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विसडन की एक दशक की सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली तथा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विसडन की एक दशक की सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
विसडन की टी-20 टीम ऑफ डेकेड का नेतृत्व आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को सौंपा गया है। दिलचस्प है कि इस टीम में भारत के सबसे सफल कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी और सीमित प्रारूप के विशेषज्ञ माने जाने वाले रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है।
विसडन ने विराट के बारे में कहा,“विराट का ट्वंटी 20 घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 रिकार्ड के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। विराट के 53 का औसत एक दशक में सबसे अच्छा है, उनका स्ट्राइक रेट कुछ कम रहा है लेकिन उसके बावजूद उनका रेट भले ही असाधारण न हो लेकिन प्रभावशाली है।”
उन्होंने कहा,“ स्पिन और तेज़ गेंदबाजी के खिलाफ मजबूत और विकेट के बीच में फर्राटा लगाने वाले विराट नंबर-3 क्रम पर एक आदर्श खिलाड़ी हैं। वह विकेट गिरने के बावजूद पारियों को संभालते हैं और टिकने के बाद अपनी रन गति को तेज़ कर लेते हैं। पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी के बाद विराट अंतिम एकादश में शेष स्थिति को संभाल सकते हैं।”
भारतीय कप्तान विराट को टी-20 प्रारूप के अलावा विसडन की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ डेकेड में भी जगह मिली है। विराट को इसके साथ विसडन के दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटराें की सूची में भी शामिल किया गया है, जिसमें स्टीवन स्मिथ, डेल स्टेन, एबी डीविलियर्स और महिला क्रिकेटर एलिस पेरी शामिल है।
प्रतिष्ठित विसडन में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह भी जगह बनाने में सफल रहे हैं। विसडन ने जारी बयान में बुमराह की प्रशंसा करते हुये कहा,“ केवल 2016 में ही पदार्पण करने के बावजूद बुमराह ने अपने बेहतरीन रक्षात्मक खेल की बदौलत भारतीय टीम में जगह बना ली।”
उन्होंने कहा,“ बुमराह का ओवरऑल इकोनोमी रेट 6.71 है जो विश्व के तेज़ गेंदबाज़ों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, उनसे इस मामले में केवल डेल स्टेन आगे हैं। यह और भी विशेष तब लगता है जब उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी मुख्य रूप से डैथ ओवरों में की हो, जहां उनका इकोनोमी रेट 7.27 है जो दुनिया के तेज़ गेंदबाज़ों में सातवां सर्वश्रेष्ठ है।”
विसडन की दशक की ट्वंटी 20 टीम- आरोन फिंच (कप्तान), कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जो बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा।


