विराट ने अंडर-19 टीम को दी अपनी शुभकामनाएं
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि ये युवा खिलाड़ी ट्राफी उठाने में कामयाब होंगे

डरबन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि ये युवा खिलाड़ी ट्राफी उठाने में कामयाब होंगे।
विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में अंडर-19 टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा,“ यह टीम जब विश्वकप के लिए रवाना हो रही थी तब मैंने इस टीम के खिलाड़ियों से बात की थी और इन खिलाड़ियों में मुझे वह आत्मविश्वास दिखाई दिया जो मेरे समय की टीम में भी नहीं था।”
अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीत चुके विराट ने कहा कि इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास उनके समय की टीम से कहीं ज्यादा है और इन्होंने खुद को लगातार साबित किया है।
उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली भारतीय टीम की जबर्दस्त जीत को सराहते हुए कहा,“ उन्होंने इस दबाव वाले मैच में जैसा प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ था।”
विराट ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा,“ हम सभी को इस फाइनल का बेताबी से इंतजार रहेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि ये खिलाड़ी विश्वकप ट्राफी उठाने में कामयाब होंगे क्योंकि उनमें ऐसा कर पाने की भरपूर प्रतिभा है।


