बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वीआईपी ने लिखा पत्र
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में लागू लॉकडाउन में बिहार के कई मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हैं

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में लागू लॉकडाउन में बिहार के कई मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हैं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार को पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर फंसे मजदूरों को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यहां पत्रकारों को बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब में अभी भी बड़ी संख्या में बिहार के मजदूर फंसे हैं, जो रोजी रोटी की तलाश में इन प्रदेशों में गए थे। उन्होंने कहा कि कई मजदूरों के पास आज पैसा नहीं है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई मजदूरों को शुक्रवार को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है।
सहनी ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के हजारों मजदूरों को सरकार द्वारा भोजन-पानी की सुविधा तक मुहैया नहीं करवाई जा रही है।
सहनी ने दावा किया कि उनकी पार्टी द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए राज्य में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, एक ओर जहां सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार इनकी सुरक्षा को लेकर असंवेदनशील तथा लापरवाह रवैया अपना रही है।
सहनी ने देशवासियों से इस संकट की घड़ी में कदम-से-कदम मिलाकर चलने की अपील करते हुए कहा कि साथ मिलकर ही इस महामारी को दूर किया जा सकता है।


