बागेश्वर धाम कथा के लिए बांटे गए वीआईपी पास, आयोजक को पता ही नहीं
कथा आयोजन को लेकर कई लोग अपने आपको मुख्य आयोजक का कर रहे हैं दावा

ग्रेटर नोएडा। अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास ग्रेटर नोएडा में आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कथा का आयोजन सोमवार से शुरु हो चुका है, जिसको लेकर मुख्य आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता किया। प्रे
स वार्ता में नरेश ठाकुर ने कहा कि कथा स्थल पर अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, क्योंकि कथा स्थल के लिए वीआईपी वीवीआईपी व मीडिया के साथ जितने भी पास जारी हुए हैं वह हमारे संज्ञान में नहीं है। इस बात की शिकायत नरेश ठाकुर ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा कथा के दिन की है। उन्होंने डीसीपी ग्रेटर नोएडा को शिकायत कर पूर्व में जारी किए गये सभी पास निरस्त करने और नए पास जारी किए जिसे मान्य माना जाएगा।

मुख्य आयोजक नरेश ठाकुर ने कहाकि कथा का मुख्य आयोजक मैं हूं और सभी सहयोगी संस्था हैं। कुछ लोग हमारे बिना सहमति के पास छपवाकर बांट रहे हैं। कथा स्थल के लिए पास को बेंचने का आरोप पर कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह गलत है। मुख्य आयोजक कथा स्थल पर पहुंचे तो उन्हें घुसने नहीं दिया गया और उनसे भी पास मांगा गया, उन्होंने बताया कि मुझे जब रोका गया तो क्या स्थति है आप ही जान सकते हैं। उन्होने कहा कि कितने लोग पास छपवाकर बांट रहे हैं उसकी जानकारी नहीं है।


