Top
Begin typing your search above and press return to search.

लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- गवर्नर और मेयर माफी मांगे, मास्क न पहनें

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दंगाइयों पर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स की मेयर से माफी मांगने को कहा है

लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- गवर्नर और मेयर माफी मांगे, मास्क न पहनें
X

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दंगाइयों पर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स की मेयर से माफी मांगने को कहा है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में हालात को काबू करने के लिए 2000 नेशनल गार्ड्स भेजे हैं। यह पहला मौका है, जब किसी राज्य की नेशनल गार्ड को गवर्नर की अनुमति के बिना भेजा गया।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बैस ने ट्रंप के नेशनल गार्ड्स भेजने के फैसले का विरोध किया है।

इस विरोध के बाद ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, "गवर्नर गैविन न्यूसम और 'मेयर' बास को लॉस एंजिल्स के लोगों से उनके जरिए किए गए बेहद भयानक काम के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसमें एल.ए. में चल रहे दंगे भी शामिल हैं। ये प्रदर्शनकारी नहीं हैं, ये उपद्रवी और विद्रोही हैं। याद रखें, मास्क न पहनें।"

इस बीच, एफबीआई ने संदिग्ध की पहचान, गिरफ्तारी और सजा दिलाने में मदद के लिए सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर तक का इनाम देने का ऐलान किया है।

सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, "लॉस एंजिल्स पर अवैध विदेशियों और अपराधियों ने आक्रमण करके कब्जा कर लिया है। अब हिंसक, विद्रोही भीड़ हमारे फेडरल एजेंट्स पर हमला कर रही है और हमारे निर्वासन अभियानों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये अराजक दंगे हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।"

ट्रंप ने आगे लिखा, "मैं होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को सभी अन्य संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ समन्वय करके लॉस एंजिल्स को प्रवासी आक्रमण से मुक्त करने और इन प्रवासी दंगों को समाप्त करने के लिए जरूरी सभी कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं। शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी। अवैध लोगों को निष्कासित किया जाएगा और लॉस एंजिल्स को मुक्त किया जाएगा।"

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप की पोस्ट को 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा, "इस समय निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है। राष्ट्रपति दंगे और हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई हुई, जिसका जमकर विरोध हुआ। इसके विरोध में दो दिन से प्रदर्शन जारी है, जो काफी हिंसक रूप ले चुका है।

भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इसके अलावा सुरक्षा बलों और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट (आईसीई) पर आंसू गैस और पेट्रोल बम फेंके।

प्रदर्शनकारियों ने एक स्ट्रिप मॉल में आग लगाई और कई दुकानों पर तोड़फोड़ के साथ कई सरकारी इमारतों और गाड़ियों पर स्प्रे पेंट से नारे लिखे। प्रदर्शनकारियों ने मेक्सिको का झंडा लेकर ‘आईसीई लॉस एंजिल्स से बाहर जाओ’ जैसे नारे भी लगाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it