भू-माफियाओं के दो गुटों में हिंसक झड़प
बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में दशहरा की देर रात भू-माफियाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट और हिंसक झड़प का रूप ले लिया

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में दशहरा की देर रात भू-माफियाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट और हिंसक झड़प का रूप ले लिया। एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों की 9 बाइक को आग लगा दी। सभी बाइक जल कर खाक हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जोरापारा तालाब के पास दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जो लगभग घंटेभर चली। इस कारण आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया. पुलिस ने मामले में अभी तक 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में दो युवकों शानू खान और सोमू यादव को काफी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी टिंकू को छुड़ाने के लिए कांग्रेसी नेता जोर लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों गुट जमीन कारोबार से ताल्लुक रखते हैं और किसी जमीन को लेकर ही विवाद शुरू हुआ। मारपीट के बाद दोनों गुट चाकूबाजी पर उतर आए. इसके बाद 9 बाइक में आग लगा दी गई।


