ग्वालियर-चंबल में हुई हिंसा की जांच होगी
भारत बंद के दौरान दो अप्रैल को ग्वालियर-चंबल संभाग में हिंसा हुई थी, जिसमें जान-माल की हानि हुई थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच के बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं

भोपाल। भारत बंद के दौरान दो अप्रैल को ग्वालियर-चंबल संभाग में हिंसा हुई थी, जिसमें जान-माल की हानि हुई थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच के बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मंत्रालय में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ग्वालियर-चंबल संभाग में विगत दो अप्रैल को हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने और इसमें हुई जनहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री लाल सिंह आर्य, विधायक मेहगांव मुकेश चौधरी, प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष बारेलाल अहिरवार, अनुसूचित जाति मोर्चा भोपाल जिलाध्यक्ष यशवंत राव, प्रवीण मेश्राम एवं रामस्वरूप शुक्रवारे आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विगत दो अप्रैल को भिंड में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुई थी।


