मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, एक पुलिसकर्मी सहित पांच की मौत
मणिपुर में फिर हिंसा हिंसा का दौर जारी है। ताजा हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है

मणिपुर। मणिपुर में फिर हिंसा हिंसा का दौर जारी है। ताजा हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हुए हैं, कई जगहों पर नागरिकों, उग्रवादी समूहों और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं।
सरकार के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आम नागरिकों पर गोलीबारी हुई हैमणिपुर सरकार की ओर से दावा किया गया था कि पिछले चार दिनों में आतंकियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में 40 आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है। लेकिन इस बीच फिर से हिंसा की खबर सामने आई है।
वहीं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार ने कहा था कि अभियान चलाकर पिछले चार दिनों में सुरक्षा बलों ने कम से कम 40 कुकी सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया गया है।
दरअसल 3 मई से, मणिपुर जातीय संघर्ष की चपेट में है. ये संघर्ष पहाड़ी जिलों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए मेइती समुदाय की मांग के विरोध में आयोजित जनजातीय एकजुटता मार्च के बाद शुरू हुआ था। झड़पों में अब तक कम से कम 79 लोग मारे गए हैं।


