जमशेदपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने दुकानें जलाईं, धारा-144 लागू
झारखंड में रामनवमी के बाद से ही उपद्रवियों की ओर से लगातार अशांति फैलाने की कोशिशें की जा रही है

जमशेदपु। झारखंड में रामनवमी के बाद से ही उपद्रवियों की ओर से लगातार अशांति फैलाने की कोशिशें की जा रही है। आखिरकार, जमशेदपुर शहर में फिर से हिंसा भड़क गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के शास्त्रीनगर में धार्मिक झंडे के कथित अपमान के आरोपों को लेकर बवाल बढ़ गया और दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया और दुकानों में आगजनी की।
वाहनों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है। उन्मादी भीड़ के हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बवाल बढ़ता देख आरएएफ को लगाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर में शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान अखाड़ा का झंडा उतारने के दौरान झंडे के बांस में मांस का टुकड़ा पाया गया। यह देखकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। हालांकि उस समय प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत करा दिया लेकिन आरोप है कि रविवार को मंदिर कमेटी के लोग बैठक कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।


