युवक की मौत के बाद हिंसा, धारा 144 लागू
जिले के आठनेर में 3 दिन से लापता युवक सुमित लहरपुरे की लाश मिलने के बाद नगर में तनाव हो गया। सुमित की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सुबह से सड़क पर उतर आए

आठनेर/बैतूल। जिले के आठनेर में 3 दिन से लापता युवक सुमित लहरपुरे की लाश मिलने के बाद नगर में तनाव हो गया। सुमित की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सुबह से सड़क पर उतर आए। दोपहर में ये विरोध हिंसात्मक हो गया और नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम के बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने नगर की 2 शराब दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। घटना के बाद नगर में धारा 144 लागू कर दी गई।
पथराव में मुलताई के एसडीओपी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने हल्का बल प्रयोग किया। हालात बेकाबू होने के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। भैसदेही एसडीओपी पीएस ठाकुर ने बताया कि पथराव में मुलताई के एसडीओपी अनिल कुमार शुकला को गंभीर चोट आई है। पुलिस के अनुसार लापता युवक सुमित की लाश बुधवार शाम को ताप्ती घाट के पास मिली थी। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए थे। परिजनों ने सुमित की हत्या की आशंका जताई थी। इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने आठनेर टीआई को बुधवार रात को ही लाइन हाजिर कर दिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में इतनी नाराजगी थी कि पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता रोक दिया और सड़क पर लगे 4 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस बल रवाना किया गया है।
नाराज ग्रामीणों ने बैतूल-आठनेर, आठनेर-भैंसदेही और आठनेर-मुलताई मार्ग पर जाम लगा दिया था। इससे यात्री और स्कूल वाहन रास्ते मे ही फंस गए। जाम के चलते वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इधर क्षेत्र में तनाव और ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने सुबह ही आठनेर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी।


