सीडीकांड में भूपेश बघेल, विनोद वर्मा का हाथ नहीं : मुरारका
छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत से संबंधित सेक्स सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने कहा कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा का हाथ नहीं है

भिलाई। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत से संबंधित सेक्स सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने यहां शनिवार को कहा कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा का हाथ नहीं है। उन्हें जबरिया फंसाया जा रहा है।
अपने एक परिचित की आईएएस व आईपीएस के लिए कोचिंग संस्था के शुभारंभ के लिए स्थल चयन करने सिविक सेंटर आए मुरारका ने पत्रकारों से कहा, "मीडिया ही मेरी बड़ी ताकत है। सीडीकांड का मामला अभी न्यायालय में है, अभी और.. लगभग दस सीडी आने वाली है।" उन्होंने आने वाली दस सीडी की विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी समय है।
उन्होंने कहा, "कुछ दिनों बाद मैं स्वयं ही फिर मीडिया के सामने आकर अपनी आगे की बात रखूंगा। इस सीडीकांड में भूपेश बघेल और विनोद वर्मा का हाथ नहीं है। उन्हें इस मामले में जबरिया फंसाया जा रहा है। पत्रकार विनोद वर्मा को सीबीआई की ओर से बेवजह जेल भेजे जाने के कारण सदमे से उनके पिता का देहांत हो गया। क्या उनके पिता को ये लोग वापस ला सकते हैं?"
कैलाश मुरारका ने कहा, "मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पिता विघ्नहरण सिंह, रवींद्र चौबे के पिता पं. देवी प्रसाद चौबे के जमाने से कट्टर भाजपाई हूं। मैं हमेशा बेबाक रहा हूं। जब पहले मेरे पास कुछ नहीं था, तब भी मैं किसी से नहीं डरा तो अब तो ईश्वर के आशीर्वाद से आज मेरे पास सबकुछ है तो अब मैं क्यों किसी से डरूंगा। मैं पुराना भाजपाई हूं और रहूंगा। पार्टी मुझे भाजपा को वोट देने से नहीं रोक सकती।"


