विनोद खन्ना का 70 की उम्र में निधन
फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन। वह मुंबई के एचएन फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।
मुबंई। फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन। वह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
विनोद खन्ना के दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना हैं, जो बॉलिवुड में सक्रिय हैं। विनोद खन्ना ने फ़िल्मी सफर की शुरूआत 1968 मे आई फिल्म "मन का मीत" से की जिसमें उन्होने एक खलनायक का अभिनय किया था। शुरुआत के दिनों में वह सह अभिनेता या विलेन के रोल में ही नजर आए। उन्होंने पूरब और पश्चिम, सच्चा झूठा, आन मिलो सजन, मस्ताना, मेरा गांव मेरा देश, ऐलान जैसी कई फिल्में की ।
6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में उनका जन्म हुआ था. विनोद खन्ना चार बार से पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद रह चुके थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह सांस्कृतिक मंत्री भी थे. राजनीति के साथ-साथ वह फिल्म की दुनिया में भी सक्रिय थे.


