विनेश फोगाट दिल्ली पहुंची, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट ने आज यानी 17 अगस्त की सुबह 10.52 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट ने आज यानी 17 अगस्त की सुबह 10.52 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
विनेश के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत वो द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो करेंगी। उनके भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए एक रूट मैप तैयार कर लिया गया है। वो शाम तक अपने गांव पहुंचेंगी, जहां उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है।
बता दें, विनेश ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में सिल्वर मेडल के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।


