विनय व शशांक विजेता
प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर मे 13 से 14 जून तक अभय प्रशाल मे किया गया....
रायपुर। प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर मे 13 से 14 जून तक अभय प्रशाल मे किया गया। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल क्रीडा समिति, रायपुर की सचिव सुश्री गीता पंडित ने जानकारी दी कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के पूर्व अखिल भारतीय जीवन बीमा निगम विजेता खिलाड़ी विनय बैसवाड़े एवं महिला वर्ग में इंदौर मंडल की रिचा पटवर्धन विजेता बनी तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के अखिल भारतीय खिलाड़ी शशांक शर्मा एवं महिला वर्ग में भोपाल मंडल की शीतल पाल विजेता बनी तथा रायपुर मंडल की शौर्या यदु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ के चेयरमेन एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, विशेष अतिथि पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस विजेता श्रीमती रिंकू आचार्य तथा प्रादेशिक प्रबंधक (एचआरडी) पंकज उक्रेति थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रजत मुखर्जी ने की। इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) आनंद सिंगारे, आब्जर्वर मोईन हाशमी (भोपाल) एवं मंडल क्रीडा समिति, इंदौर के सचिव प्रमोद गंगराड़े उपस्थित थे ।
टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग के फायनल में रायपुर के विनय बैसवाड़े ने इंदौर के समीर मूले को 4-0 से एवं महिला वर्ग में इंदौर की श्रीमती रिचा पटवर्धन ने ग्वालियर की श्रीमती रिया मोखरीवाले को 4-0 से हराकर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता के परिणाम में पुरुष वर्ग में प्रथम विनय बैसवाड़े (रायपुर), द्वितीय समीर मूले (इंदौर), तृतीय देवेंद्र कुमार (भोपाल), चतुर्थ संजय डोंगांवकर (बिलासपुर)। महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती रिचा पटवर्धन (इंदौर), द्वितीय श्रीमती रिया मोखरीवाले (ग्वालियर)।
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग के फायनल में रायपुर के शशांक शर्मा ने इंदौर के मणीन्द्र तिवारी को 2-0 से एवं महिला वर्ग में भोपाल की श्रीमती शीतल पाल ने इंदौर की श्रीमती संगीता सोनी को 2-0 से हराकर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता के परिणाम में पुरुष वर्ग में प्रथम शशांक शर्मा (रायपुर), द्वितीय मणीन्द्र तिवारी (इंदौर), तृतीय विश्वरंजन पैकरा (बिलासपुर), चतुर्थ अनुपम चोपड़ा (भोपाल)। महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती शीतल पाल (भोपाल), द्वितीय श्रीमती संगीता सोनी (इंदौर), तृतीय श्रीमती निधि चड्डा (जबलपुर ), चतुर्थ शौर्या यदु (रायपुर)।
उपरोक्त जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।


