ग्रामीणों ने एसपी को बताई समस्याएं
जिले में सामुदायिक पुलिस के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। एसपी स्वयं अधिनस्थों के साथ कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल
धमतरी । जिले में सामुदायिक पुलिस के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। एसपी स्वयं अधिनस्थों के साथ कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। जिससे पुलिसिंग बेहतर हो रही है। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामजंस्य स्थापित हो रहा है। इसी कड़ी में एसपी रजने सिंह सिंह कल जिले के नक्सल प्रभावित गांव सिंघनपुर नगरी अनुभाग में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल हुए एवं समापन अवसर पर ईनाम वितरण किया।
एसपी को अपने बीच पाकर ग्रामीण प्रसन्नचित्त नजर आए और एसपी के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा और कहा कि वे उनकी समस्याएं व आवेदनों को कलेक्टर को प्रेषित कर दे। ताकि उनकी समस्याओं निराकरण हो पाए। ग्रामीणों ने शिक्षा की कमी रोड नाली जैसे बुनियादी सुविधाओं कमी से अवगत कराया।
एसपी ने युवाओं को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन कर गांव वालो की शिकायतों व समस्याओं से रूबरू हुये । उन्होंने कहा कि वे पुलिस जवानों के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे जिससे जवानों का हौसला अफजाई हुआ। वहीं ग्रामीणों के बीच अपने पन का अहसास हुआ वे उनकी समस्याओं के संबध में कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराएंगे। इस दौरान अनु.अधि. पुलिस रितेश चौधरी , बहिगाव कैम्प प्रभारी उत्तम सोरी , टी.आई नगरी राजकुमार सोरी अन्य पुलिस अधिकार-कर्मचारी उपस्थित रहे।


