वैदपुरा गांव से बैंक शिफ्ट किए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वैदपुरा में सबसे पुराना केनरा बैक है, जिसको वहां से शिफ्ट किया जा रहा है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वैदपुरा में सबसे पुराना केनरा बैक है, जिसको वहां से शिफ्ट किया जा रहा है। उसके शिफ्ट होने की बात सुनकर वैदपुरा सदन लगून सैनी सुनपुरा आदि गांव के लोग इकट्ठा होकर ब्रांच मैनेजर से मिले और उन्होंने ब्रांच मैनेजर को बताया कि यह स्वर्गीय राजेश पायलट की आखिरी निशानी है।
वैदपुरा गांव में इससे पहले टेलीफोन एक्सचेंज हुआ करता था अस्पताल हुआ करता था डाकघर हुआ करता था सरकारी अस्पताल पशुओं का जिसमें से अब केवल बैंक ही बचा है इसको हम किसी भी कीमत पर गांव से शिफ्ट नहीं होने देंगे।

गांव के लोगों ने आरोप लगाया है जहां पर बैक कोशिश किया जा रहा है वह जमीन प्राधिकरण से अपलोड भी नहीं है और जंगल में पड़ती है उन्होंने गांव वालों ने कहा की बैंक का घर पहाड़ गांव से शिफट हो जाता है तो आसपास कॉलोनाइजर और ज्यादा एक्टिव हो जाएंगे वह अपने बैंक के पास कॉलोनी शीला आदि का एडवर्टाइज शुरू कर देंगे,
जिससे अवैध कॉलोनियों और ज्यादा बढ़ जाएंगे इस दौरान मौजूद रहे चमनलाल बिधूड़ी जी हरि नागर जेपी नगर संदीप नागर रवि नागर और गांव की महिलाएं भी मौजूद रहे


