गांव खाम्बी में पुलिस के व्यवहार से ग्रामीणों में दहशत
बल्लभगढ़ के गांव खंदावली निवासी जुवैद की हत्या के मामले में गांव खाम्बी से चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की दबिश लगातार जारी है

होडल। बल्लभगढ़ के गांव खंदावली निवासी जुवैद की हत्या के मामले में गांव खाम्बी से चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की दबिश लगातार जारी है। पुलिस द्वारा रात के समय दी जा रही दबिश के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गांव के चार युवकों को ग्रामीणों ने निर्दोष बताया है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को गांव की बिंदूरिया पट्टी की ऊदला वाली चौपाल पर पंचायत का आयोजन किया गया।
पंचायत की अध्यक्षता ग्राम सरपंच हेमलता के पति हरीदत्त शर्मा ने की। पंचायत में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच कराने और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को रिहा करने की मांग की गई। पंचायत में पहुंचे लोगों ने बताया कि रात के समय घरों के दरवाजों को तोड़कर युवकों को गिरफ्तार करना और अभद्रता से पेश आना पुलिस प्रशासन का कार्य नहीं है, जिसकी सभी ग्रामीणों ने पंचायत में निंदा की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 27 जून की रात गांव के कई घरों के दरवाजों को तोड़कर पुलिस प्रवेश कर गई और निर्दोष युवकों को जबरन उठाकर ले गई, जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए जा रहे इस व्यवहार को लेकर आक्रोष व्याप्त है। पंचायत में गांव के बडे बुजुर्गों का कहना था कि युवकों को हिरासत में लेने से पहले पुलिस को ग्रामीणों से सम्पर्क करना चाहिए था, लेकिन अब जब पुलिस ने कई निर्दोष युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तो उनसे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है।
पंचायत में ग्रामीणों ने बताया कि 15 हजार की आबादी वाले इस गांव में किसी का कोई झगड़ा तक नहीं हुआ है और अगर कोई छोटी मोटी घटना होती भी है तो उसे पंचायत के माध्यम से सुलझाया लिया जाता है, लेकिन आज गांव के चार युवकों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
मामले में गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को निर्दोष बताते हुए पंचायत में ग्रामीणों द्वारा 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस द्वारा मामले में निर्दोषों को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो आगामी आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। आयोजित पंचायत में पूरण, गिर्राज, सोनू, गंगाराम शर्मा, जयप्रकाश, लीखीराम, केशवदेश शर्मा, रामनारायण, विजयपाल, राजवीर, श्यामसुंदर, हरनारायण सहित हजारों महिला पुरुष मौजूद थे।


