ग्रामीणों ने लापरवाह शिक्षक शिक्षका के विरोध में ताला जड़ा
समीपस्थ ग्राम धनोरा प्राथमिक शाला में आज विद्यालय में अध्यापन रत लापरवाह शिक्षकों के अनुपस्थिति के चलते पढ़ाई ठप्प रही

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम धनोरा प्राथमिक शाला में आज विद्यालय में अध्यापन रत लापरवाह शिक्षकों के अनुपस्थिति के चलते पढ़ाई ठप्प रही जिसके कारण ग्रामीणों ने लापरवाह शिक्षकों के प्रति आक्रोश रहा और ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि , पंच , ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय के गेट में ताला जड़ दिया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम धनोरा प्राथमिक स्कूल में स्कूल खुलने के समय 10 बजे से 4 बजे तक विद्यालयीन समय में विद्यालय में अध्यापनरत शिक्षक जयप्रकाश ध्रुव प्रधान पाठक व अनिता प्रेमी अकारण स्कूल नहीं आये जिसके चलते आज दिन भर की पढ़ाई प्रभावित रही । एक तरफ शासन शिक्षा गुणवत्ता की बात कहते हुये शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये विभिन्न योजनाएँ चला करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वही शिक्षा विभाग के ही जिम्मेदार शिक्षक शिक्षिकाएँ लापरवाह बनकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है ।
दिन भर बच्चे पढ़ाई के आस में स्कूल परिसर में घूमते रहे और शिक्षक शिक्षिका बिना कारण के स्कूल से गायब रहे जिसके चलते यहाँ कि शिक्षा गुणवत्ता बदत्तर हो रही है । ग्रामीणों ने ऐसे शिक्षक शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि स्कूल काफी देर तक शिक्षक , शिक्षिका नही आने पर यहाँ के सरपंच प्रतिनिधि लेखराम दीवान , पंच लछमी लाल पटेल , मंगला सेन , सुरेन्द्र साहू , लोकनाथ पटेल , महारथी यादव , मिलचंद निषाद आदि ग्रामीणों ने स्कूल के कक्षा प्रवेश पर ताला जड़ दिया और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया ।
जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी के .के . ठाकुर ग्राम पहुँच कर मामले की जांच की जहाँ ग्रामीणों की शिकायत सही पाया गया । धनोरा स्कूल में पदस्थ शिक्षक शिक्षिका गायब मिले । इस संबंध में विकास खंड शिक्षा से पूछने पर बताया कि शिक्षकों की लापरवाही बिना बताये स्कूल से गायब रहना समय पर नहीं आना इसकी शिकायत पहले भी आ चुकी है आज शिकायत मिलने पर मैं धनोरा स्कूल पहुँचा जहाँ उक्त शिक्षक बिना बताये अकारण स्कूल से गायब मिले है मैं कार्रवाई करूँगा ।


