अवैधरुप से ले जा रहे 6 मवेशियों को मुक्त कराया
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मवेशियों से भरी एक जीप को पकडकर उसमें ले जाए जा रहे छह मवेशियों को मुक्त कराया।

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मवेशियों से भरी एक जीप को पकडकर उसमें ले जाए जा रहे छह मवेशियों को मुक्त कराया।
अर्जुनगोंदी के डिप्टी रेंजर आर आर धोटे ने बताया कि कल घोड़ाडोंगरी-अर्जुनगोंदी मार्ग के रास्ते एक जीप में 6 मवेशियों में भरकर कत्ल खाने ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान वाहन को मंदिर में पूजा कर रहे ग्रामीणों ने रोककर पूछताछ की तो वाहन चालक लावारिस हालत में वाहन छोड़कर फरार हो गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना अर्जुनगोंदी के डिप्टी रेंजर आरआर धोटे को दी।
वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शाहपुर थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे को इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन में भरे सभी 6 मवेशियों को घोड़ाडोंगरी ग्राम के गोपाल गौशाला में पहुंचाया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
R


