आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने एसएसपी आवास घेरा
कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव में आठ जून की रात गोली मारकर की गई दो युवकों की हत्या मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों व ग्रामीणों में रोष है......
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव में आठ जून की रात गोली मारकर की गई दो युवकों की हत्या मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों व ग्रामीणों में रोष है। इसके चलते सोमवार को परिजनों के साथ ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
एसएसपी हरिनारायण सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई की जाए। इसके बाद ग्रामीण वापस लौटे।
बता दें कि आठ जून को बम्हैटा गांव में जागरण से वापस लौट रहे दो भाईयों जोगेंद्र व जुगनी की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा बसपा के पूर्व जोनल चेयरमैन फूलकुंवर, गजेंद्र यादव, अमित यादव, टीटू, निक्की, आकाश, देवेंद्र व कपिल यादव को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराई थी। पुलिस ने फूलकुंवर, आकाश व देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पांच आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़े से बाहर हैं।


