पार्किंग की महंगी दरों पर गांव वालों ने मांगी रियायत
दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका गांव में बनाई गई भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग की दरें ज्यादा होने के कारण लोग इसके इस्तेमाल से कतरा रहे ....
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका गांव में बनाई गई भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग की दरें ज्यादा होने के कारण लोग इसके इस्तेमाल से कतरा रहे हैैं। इस भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग में 300 गाड़ियां खड़ी करने की क्षमता है। गांव वालों का कहना है कि निगम ने पार्किंग बनाने से पहले स्थानीय लोगों को पार्किंग दरों में रियायत देने की बात कही थी, लेकिन पार्किंग की शुरुआत करने के बाद लोगों से 2000 रुपये प्रति माह वसूले जा रहे हैं।
गांव वालों ने पार्किंग दर 1100 रुपये प्रति माह करने की मांग की है। गांव के प्रधान दयानंद टोकस ने बताया कि दक्षिणी निगम ने पार्किंग बनाने के समय गांव वालों को यह भरोसा दिया था कि उन्हें दरों में रियायत दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पार्किंग की शुरुआत में भी लोगों ने निगम की दरों का विरोध किया था। लोगों ने प्रस्तावित दरें निगमायुक्त को भेजी हैैं लेकिन पिछले दस महीनों से प्रस्तावित दरों पर विचार ही चल रहा है।
पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि कई सालों के इंतजार के बाद मुनिरका में पार्किंग तो बन गई लेकिन निगम ने वाहन पार्किंग की दरें बहुत अधिक रख दी जिसके कारण लोग गाड़ियां इधर उधर खड़ी कर देते हैैं।


