Top
Begin typing your search above and press return to search.

नारायणपुर में ग्रामीणों ने पहाड़ चीर बनाया रोड

छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचल नारायणपुर जिले ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान पहाड़ को चीरकर रोड बना डाला,

नारायणपुर में ग्रामीणों ने पहाड़ चीर बनाया रोड
X

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचल नारायणपुर जिले ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान पहाड़ को चीरकर रोड बना डाला, जो अपने आप में एक आश्चर्य चकित है क्योंकि इस रोड को बनाने के लिए जिला प्रशासन पिछले पांच सालों से विफल रहा है।

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पहाड़ों से घिरे टेमरूगांव ग्राम पंचायत के 2 गांवों के 6 पारा-टोले हैं। यहां लगभग 200 परिवार रहते हैं। इलाके की प्राकृतिक सुंदरता आपको जैसे बांध ही लेती है, लेकिन यह सुंदरता बाहर से गये लोगों को ही देखने में अच्छी लगती है। पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में रहने वाले लोग बहुत कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारते हैं। पहुंच मार्ग के अभाव में किसी भी गांव व क्षेत्र का विकास की बात करना महज कोरी कल्पना सी है, लेकिन प्रशासन के प्रयास से यहां जरूरी सुविधाएं पहुंचने लगी है।
नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल के निवासी जो वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें जिला प्रशासन ने कन्हारगांव से टेमरूगांव 8 किलोमीटर और टेमरूगांव से टोयमेटा तक 7 किलोमीटर पक्की सड़क की सौगात दी है। इन्ही गांवों में से एक है टेमरूगांव है, जो लगभग ऊंची पहाड़ी पर बसा है। लोगों की दिक्कत और आवागमन की सुविधा के लिए प्रशासन ने पहाड़ को काटकर सड़क बनाने का दुरूह कार्य कर दिखाया है।

पहले जहां गांव में पहुंचने के लिए पैदल चलना मुश्किल था, अब वहां सड़क है, बिजली है, उचित मूल्य की दुकान, साफ पीने का पानी है, स्कूल है और स्कूल में शिक्षक हैं। लेकिन कुछ साल पहले तक यह सब बुनियादी सुविधाएं यहां के लोगों के लिए सपना थीं। इस सपने को हकीकत में बदलने का प्रयास कलेक्टर पी एस एल्मा ने किया, जो यहां बुनियादी सुविधाए पहुंचायी, इससे प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा।

टेमरूगांव ग्राम पंचायत की सरपंच कनेश्वरी कोर्राम बताती हैं कि सदियों से बसे इन गांवों में लगभग 700 लोग रहते है। कुछ महीने पहले इस गांव तक पहुंच पाना ही सबसे बड़ी समस्या होती थी। सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ के ऊपर बसे गांव तक पहुंचने के लिए एकमात्र साधन पगडंडी थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत एक साल पहले सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। 6 माह पहले सुगम आवागमन के लिए दो पहाड़ को काटकर सड़क बनायी जा रही है।

विश्वव्यापी महामारी कोरोना की जंग पूरी दुनिया में लड़ी जा रही है। इसके बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी जरूरी सामानों की पूर्ति बमुश्किल हो रही है। ऐसे में इस अंदरूनी और पगड्ंडी वाले रास्ते से होकर गांव में जरूरी चीजों की उपलब्धता बहुत ही मुश्किल से हो पाती। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पहाड़ को काटकर बनाये जा रहे सड़क की वजह से गांव में राशन, एम्बुलेंस सहित अन्य जरूरी वाहनों की पहुंच अब गांव तक होने लगी है। यह गांव वालों के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it