Top
Begin typing your search above and press return to search.

'योजनाओं का गांव-गांव प्रचार प्रसार करें अधिकारी'

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी ऐसी योजना तैयार कर ताकि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके

योजनाओं का गांव-गांव प्रचार प्रसार करें अधिकारी
X

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी ऐसी योजना तैयार कर ताकि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके। इसके लिए समस्त अधिकारी अपनी योजनाओं का गांव-गांव एवं शहर-शहर मुनादी एवं डुग्गी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि जनता सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आ सकें।

योजनाओं वीडियो तैयार कराते हुए डीएम वॉर रूम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में बृहस्पतिवार विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। जनपद में दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रत्येक पात्र बच्चें को मिल सके इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को कड़े आदेश जारी किया कि श्शैक्षिक संस्थाओं स्कूल, कालेजों एवं महाविद्यालयों सभी का आगामी 30 अगस्त तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराया जाए और जो स्कूल-कालेज 30 अगस्त तक बच्चों की छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराने की उद्देेश्य से पंजीकरण नहीं कराते है उनके खिलाफ विभागीय की जाएगी। डीएम ने कहा कि दशमोत्तर छात्र/छात्रों को प्राप्त करने के लिए आगामी 1 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाने का समय निर्धारित है, अत: सभी स्कूल-कालेजों में इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी शैक्षिक संस्थाओं से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये कि उनके द्वारा सभी बच्चों को सरकार की इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुये अध्यनरत बच्चों के दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन करा दिये गये है।

विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन जनपद में सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सकें इसके लिए अधिकारियों के द्वारा गांव-गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए और कैम्प आयोजित करते हुए पात्र लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन भरवायें जायें, वही दूसरी ओर जनपद में जिन पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त हो रही है श्शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी को आधार से लिंक किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस सम्बन्ध मे व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सभी पेंशन धारकों को आधार कार्ड से जोड़ा जाए ताकि उन्हें अनवरत रूप से पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि उनके द्वारा पूरे जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए इस योजना के पात्र लाभार्थियों की खोज की जाए और उनके आवास बनवाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

डीएम ने स्वच्छकार विमुक्ति योजना के तहत चिन्हित परिवारों को संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के भी कड़े निर्देश दिये और कहा कि जो बैंकर्स सम्बन्धित परिवारो को ऋण देने में परेशानी कर रहे है उनके उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्रालेख भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मत्स्य पालन के लिए जो पट्टे आंबटित किए गए है सम्बन्धित तालाबों पर सम्बन्धित योजना का बोर्ड स्थापित किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकार अनिल कुमार सिंह, डीडीओ डॉ रामआसरे, डीएसटीओ नन्दनी सिंह, डीआईओएस पीके उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it