ग्राम सभा बुलाकर गायब रहे अधिकारी
मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम झर्रा में पिछले दिनों ग्राम सभा का आयोजन होना था

मालखरौदा। मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम झर्रा में पिछले दिनों ग्राम सभा का आयोजन होना था। गांव के लोगों को मुनादी करा इसकी जानकारी दी गई। ग्रामीण ग्रामसभा में हिस्सा लेने पहुंचे भी लेकिन ग्रामीण दोपहर 2 बजे तक सरपंच,सचिव, नोडल अधिकारी का इंतजार करते रहे,परन्तु कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचेे। पूछने पर सचिव ने बताया कि ग्राम सभा स्थगित कर दी गई है एवं दोबारा ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्राम परसी में आयोजित ग्राम सभा को छोड़ सचिव ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा मांगी गई जानकारी से घबराकर ग्रामसभा छोड़कर ही भाग खड़ा हुआ। इस पर उपस्थित सरपंच ने बताया कि ग्राम सभा 10 तारीख को पुन: आयोजित किया जाएगा लेकिन 10 तारीख को ग्राम सभा नही हुआ इस संबंध में सचिव का कहना था ग्रामीणों द्वारा शौचालय की राशि का फर्जी भुकतान संबंधित में शिकायत किया गया है। उसका जांच होने के बाद ही ग्राम सभा आयोजित होगा जबकि ग्राम सभा स्थगित किया जाता है उसी दिन ग्रामीणों की सहमति से पुन: ग्रामसभा जिस दिन भी होना है। उसका उल्लेख रजिस्टर में कर ग्राम पंचायत की दीवाल में चस्पा करने के साथ ही कोटवार को मुनादी करने के लिए भी दिया जाता है।
सचिव यहां मनमानी पर उतारु है ग्राम सभा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भी वह अपनी मनमर्जी के दिन आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं वही 1 सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद भी उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी ना होना घोर लापरवाही को दर्शाता है एवं ग्राम सभा को इनके द्वारा मजाक बनाकर रख दिया गया एक तरफ गांधी जयंती से ही गांव में विकास को जोड़ने के लिए सरकार ने ग्राम सभा आयोजित कराया जा रहा है, ताकि गांव का विकास ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचे, लेकिन सरपंच-सचिव की मानसिकता इसे गुपचूप तरीके से सम्पन्न कराने की दिखाई दे रही है। सचिव के इस रवैये से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। जो सचिव को हटाने की मांग करने लगे है।
वहीं इस संबंध में सचिव आशाराम भास्कर झर्रा व परसी सचिव शफीक खान का कहना है। शौचालय के शिकायत जांच के बाद ग्राम सभा आयोजित होगा ।


