चित्तौड़गढ़ में ग्राम विकास अधिकारी मिला कोरोना संक्रमित
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की राशमी ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विधायक अर्जुन लाल जीनगर के परिवार के लोगों को भी जयपुर में होम क्वारंटाइन किया गया है।

चित्तौड़गढ । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की राशमी ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विधायक अर्जुन लाल जीनगर के परिवार के लोगों को भी जयपुर में होम क्वारंटाइन किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर निवासी एवं वर्तमान में राशमी ग्राम विकास अधिकारी में कोरोना पाये जाने के बाद राशमी में कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं जयपुर स्थित विधायक अर्जुनलाल जीनगर के आवास पर उनकी तीन पुत्रियों को होम क्वारंटाइन किया गया है तथा उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये है। ग्राम विकास अधिकारी दो दिन विधायक आवास पर रुका था।
यह ग्राम विकास अधिकारी केंसर से पीड़ित है गत मंगलवार को यहां से जयपुर के भगवान महावीर केंसर अस्पताल चैकअप कराने गया था जहां उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया। दो दिन जयपुर में रुकने के बाद वह गुरूवार को गंगानगर अपने घर चला गया और आज सुबह उसकी रिपोर्ट पाजीटिव आ गई।
इसके बाद राशमी में जहां कर्फ्यू लगा दिया गया वहीं जयपुर के ज्योतिनगर में विधायक आवास में श्री जीनगर के तीनों पुत्रियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। आवास को सैनेटाईज किया गया है।
श्री जीनगर ने कहा कि उन्होंने मानवीयता के दृष्टिगत ग्राम विकास अधिकारी को अपने आवास पर ठहराया था। उन्होंने बताया कि यह ग्राम विकास अधिकारी यहां पर मनरेगा कार्यों के संचालन के अलावा अन्य बैठकों में भी शामिल रहा था जिससे यहां पर भी कोरोना खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्राम विकास अधिकारी के सम्पर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है जबकि कस्बे को सैनेटाईज किया गया है। गौरतलब है कि उपखंड के पहुंना में पहले ही एक कंपाउंडर सहित पांच मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लागू है। कंपाउंडर भी विधायक जीनगर का रिश्तेदार बताया जा रहा है और उसका विधायक के राशमी स्थित आवास पर आना जाना लगा रहा है। जिले में अब मरीजों की कुल संख्या दो सौ हो गई है जिनमें से पांच की मौत हो गई जबकि 176 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


