फिल्म निर्देशक बनीं विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा
फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी कृष्णा, जिन्होंने कुछ फिल्मों में उनकी सहायता की, वह अब खुद निर्देशक बन गईं हैं।
मुंबई। फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी कृष्णा, जिन्होंने कुछ फिल्मों में उनकी सहायता की, वह अब खुद निर्देशक बन गईं हैं। विक्रम ने मंगलवार सुबह कृष्णा की बतौर निर्देशक पहले दिन की एक कॉल शीट साझा की, जिसमें कृष्णा का नाम निर्देशक के स्थान पर लिखा है और उनके पिता का नाम लेखक के स्थान पर लिखा है।
फिल्मकार ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मुझे विश्वास नहीं होता कि वह एक निर्देशक हैं। समय गुजर जाता है। उनके पहले दिन की यह कॉल शीट मैं संजोकर रखूंगा, कृष्ण वी भट्ट।" इस फिल्म के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
कृष्णा ने अपने पिता की '1920', 'मिस्टर एक्स', 'हॉंटेड' और 'डेंजरस इश्क' जैसी फिल्मों में सहायक के तौर पर काम किया है। वर्तमान में विक्रम भट्ट ने '1921' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें जरीन खान और करण कुंद्रा नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी।


