एनआरसी मुद्दे पर विजयवर्गीय ने साधा ममता पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकता संशोधन बिल (एनआरसी) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख को आड़े हाथों लिया है।

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकता संशोधन बिल (एनआरसी) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख को आड़े हाथों लिया है।
श्री विजयवर्गीय ने आज यहां अपने गृह नगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे देश का संघीय ढांचा है, जिसमें राज्य सरकार की जिम्मेदारी राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी केंद्र सरकार निभाता है।
उन्होंने कहा कि ममताजी को संभवत: स्मरण नहीं है कि नागरिकता देना राज्य सरकार का विषय न होकर केंद्र सरकार का अधिकार क्षेत्र है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी श्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममताजी कह रही हैं कि नागरिकता संशोधन बिल वे पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। लेकिन यह उनका एक अपरिपक्व बयान है।
उन्होंने दोहराया नागरिकता देना अथवा न देना पूरी तरह केंद्र सरकार का विषय है। लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है।


