विजयनगर पुलिस ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद एचएन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए
गाजियाबाद (देशबन्धु)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद एचएन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर व क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह के निर्देश पर घरो मे चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन महिलाओं से पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये महिलाएं सुबह जब लोग घर से बाहर टहलने के लिए जाया करते है तब वे मौका पाकर चोरी के लिए घर में घुस जाती।
ताजा मामला बुधवार की है जब ये महिलाएं सुरेश चंद निवासी भीमनगर विजयनगर के मकान में चोरी करने के लिए घुसी और कमरे में रखा मंगलसूत्र व 550 रुपए नगद चुराकर भागने का प्रयास किया लेकिन अचानक घर के सदस्य पहुंच गए और रंगे हाथों महिलाओं को पकड़ लिया।
सदस्यों ने इसकी खबर तुरंत पुलिस को दी। विजयनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से महिलाओं के पास से चोरी के सारे सामान व नगदी साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।


