विजय रूपाणी 20 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सत्तारूढ भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर राजकोट पश्चिम सीट पर 20 नवंबर को नामांकन करेंगे।

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सत्तारूढ भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर राजकोट पश्चिम सीट पर 20 नवंबर को नामांकन करेंगे। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही साथ केंद्रीय वित्त मंत्री तथा गुजरात में भाजपा के चुनाव प्रभारी अरूण जेटली भी मौजूद रहेंगे।
ज्ञातव्य है तत्कालीन विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष वजुभाई वाला को कर्नाटक का राज्यपाल बनाने के कारण खाली हुई इस सीट पर अक्टूबर 2014 में हुए उपचुनाव में रूपाणी की बडे अंतर से जीत हुई थी।
राज्यसभा सांसद तथा गुजरात में विभिन्न निगमों के अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर रहे रूपाणी संयोगवश तब पहली बार ही विधायक चुने गये थे। अगस्त 2016 में वह आनंदीबेन पटेल की जगह पर मुख्यमंत्री बने थे।
जैन समुदाय के रूपाणी का जन्म म्यांमार यानी तत्कालीन बर्मा की राजधानी रंगून अब यांगून में 1956 में हुआ था। वह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं तथा आपातकाल के दौरान करीब 11 माह तक जेल में भी रहे थे।
रूपाणी समेत 70 भाजपा उम्मीदवारों के नाम कल पार्टी ने घोषित किये थे। राजकोट पश्चिम सीट पर पहले चरण में नौ दिसंबर को चुनाव होगा। वहां नामांकन प्रक्रिया14 नवंबर से 21 नवंबर तक चालू रहेगी।


