गुजरात में शपथ ग्रहण का 'मेगा शो'
गुजरात विधानसभा चुनाव में छठवीं बार जीतने के बाद आज विजय रुपाणी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में छठवीं बार जीतने के बाद आज विजय रुपाणी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। पहली बार विजय रुपाणी की ताजपोशी के 18 राज्यों के सीएम गवाह बनेंगे। आज इस भव्य समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
20 ministers including CM Vijay Rupani and Deputy CM Nitin Patel to take oath shortly #Gujarat pic.twitter.com/kxqKgvwgJl
— ANI (@ANI) December 26, 2017
आपको बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी गुजरात पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से सचिवालय तक पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया।
Prime Minister Narendra Modi reaches #Gujarat's Ahmedabad, to attend swearing-in ceremony of CM elect Vijay Rupani and others pic.twitter.com/nCuypAS5I6
— ANI (@ANI) December 26, 2017
पीएम मोदी ने समर्थकों का अभिवादन करते हुए अपना शक्ति प्रर्दशन किया।
Prime Minister Narendra Modi waves to crowd gathered on his way from the airport in Ahmedabad pic.twitter.com/uXJ3u0UBhP
— ANI (@ANI) December 26, 2017
WATCH: PM Modi greets crowd on his way from airport in Ahmedabad https://t.co/sJFXkmrc1a
— ANI (@ANI) December 26, 2017
शपथ समारोह में शामिल होने से पहले रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलि गांधीनगर में पंचदेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेकर वह आज दूसरी बार गुजरात के सीएम का कार्यभार सम्भालेंगे।
Vijay Rupani and his wife Anjali visit Panchdev temple in Gandhinagar ahead of swearing-in as #Gujarat chief minister again pic.twitter.com/GFulPCwB9d
— ANI (@ANI) December 26, 2017
आपको बता दें कि पहली बार भव्य समारोह के बीच विजय रुपाणी की ताजपोशी होगी। यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से भाजपा ने इस चुनाव में जीत हासिल करी थी अब वह अपना शक्ति प्रर्दशन कर रही हैं और यह कदम 2019 के चुनावों के मद्देनज़र किया जा रहा है।


