विजय माल्या की याचिका पर 13 अगस्त तक सुनवाई स्थगित
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और उसके परिजनों की सम्पत्ति जब्त किये जाने पर रोक संबंधी याचिका की उच्चतम न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई 13 अगस्त तक मुल्तवी हो गयी

नयी दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और उसके परिजनों की सम्पत्ति जब्त किये जाने पर रोक संबंधी याचिका की उच्चतम न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई 13 अगस्त तक मुल्तवी हो गयी।
बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ माल्या की अपील शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध थी, लेकिन माल्या के वकील फाली एस नरीमन की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण सुनवाई 13 अगस्त के लिए टाल दी गयी।
मामले की सुनवाई शुरू होते ही माल्या की ओर से पेश एक वकील ने श्री नरीमन की तबीयत खराब होने की बात बतायी और सुनवाई स्थगित करने की मांग की, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया।
गत 29 जुलाई को हुई सुनवाई में भी नरीमन ने सुनवाई टालने का आग्रह किया था, जिसके बाद पीठ ने आज तक के लिए सुनवाई मुल्तवी कर दी थी।
गौरतलब है कि माल्या ने अपनी याचिका में संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया पर रोक लागने की मांग की है। माल्या को बॉम्बे उच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा था, जिसने शराब कारोबारी की याचिका खारिज कर दी थी।


