जेपीसी की रिक्तियों को भरने के लिए संकल्प पेश किया: विजय गोयल
वित्तीय संकल्प एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की तीन रिक्तियां भर दी गयी हैं।

नयी दिल्ली। वित्तीय संकल्प एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की तीन रिक्तियां भर दी गयी हैं।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने आज राज्यसभा में तीन सदस्यों के कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए एक संकल्प पेश किया।
उन्होंने बताया कि जेपीसी के तीन सदस्य भाजपा के भूपेन्द्र यादव और अजय संचेती तथा तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर रॉय का कार्यकाल समाप्त होने के कारण तीन रिक्तियां हुई थीं, उनकी जगह यादव और रॉय को फिर से जेपीसी का सदस्य बनाया गया है और भाजपा के महेश पोद्दार भी इसमें शामिल किये गये हैं।
गौरतलब है कि यादव और रॉय दोबारा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। पोद्दार 2016 से झारखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं।
एफआरडीआई से संबंधित जेपीसी का गठन गत वर्ष सितम्बर में किया गया था और उसे अपनी रिपोर्ट संसद के समक्ष पेश किये जाने का समय अगले मानसून सत्र तक के लिए बढ़ा दिया गया है।


