ट्विन टावर मामले में विजलेंस की टीम ने शुरू की जांच, नोएडा अथॉरिटी से मांगे रिकॉर्ड
ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद लखनऊ विजिलेंस सक्रिय हुआ है

नोएडा। ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद लखनऊ विजिलेंस सक्रिय हुआ है। ट्विन टावर मामले में विजिलेंस ने प्राधिकरण से रिकॉर्ड मांगा है। लखनऊ विजिलेंस ने नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर मामले की जानकारी ली। नक्शों से जुड़ी जानकारी देने के लिए प्राधिकरण ने समय मांगा है।
नक्शों से जुड़ी जानकारी देने के लिए प्राधिकरण ने 2 दिन का समय मांगा है। विजिलेंस ने करीब 11 महीने पहले प्राधिकरण की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। एफआईआर एस आई टी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 अक्तूबर 2021 को कराई गई थी। एफआईआर में 24 अधिकारियों के अलावा बिल्डर के 4 पदाधिकारी बनाए गए थे आरोप। अधिकारियों में प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ मोहिंदर सिंह का नाम था।
एस के द्विवेदी, ओ एस डी यशपाल समेत अन्य अधिकारियों का भी था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से अभी तक कोई करवाई शुरू नहीं की गई थी। और न ही किसी से पूछताछ की गई थी।
विजिलेंस नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंची नियोजन विभाग से कुछ जानकारियों के साथ चार नक्शे मांगे हैं। ट्विन टावर और एमराल्ड कोर्ट के लेआउट से जुड़े 4 नक्शे मांगे हैं।


