विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'जंगली' अगले साल दशहरा पर रिलीज होगी
इंसान और हाथियों के अद्भुत रिश्ते को दर्शाती अभिनेता विद्युत जामवाल अभिनीत 'जंगली' रिलीज होने के लिए अगले साल का दशहरा यानी 19 अक्टूबर की तारीख तय कर दी गई है

मुंबई। इंसान और हाथियों के अद्भुत रिश्ते को दर्शाती अभिनेता विद्युत जामवाल अभिनीत 'जंगली' रिलीज होने के लिए अगले साल का दशहरा यानी 19 अक्टूबर की तारीख तय कर दी गई है। एक बयान के मुताबिक, जंगली पिक्चर्स द्वारा समर्थित 'जंगली' का निर्देशन चक रसेल ने किया है। यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर होगी।
फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक का किरदार निभा रहे हैं, जो हाथियों के लिए आरक्षित क्षेत्र में पला बढ़ा है और कुछ समय बाद वहां लौटा है, जहां उसका सामना और लड़ाई हाथियों का अवैध शिकार करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से होता है।
विद्युत ने केरल में निवास किया है, कलरिपयाट्टू सीखा है और प्रकृति के बीच बड़े हुए हैं। इस कारण वह फिल्म के विषय से आसानी से जुड़ गए।
.@JungleePictures' next film #Junglee starring @VidyutJammwal, directed by #ChuckRussel, will set the screens ablaze on Dussehra next year. pic.twitter.com/hlPTN7vDR5
— Filmfare (@filmfare) November 13, 2017


