अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने जारी किया वीडियो
अमेरिका पर 9/11 हमले की 20वीं बरसी के मौके पर शनिवार को अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी का एक वीडियो संदेश दुनिया के सामने आया है

बेरूत। अमेरिका पर 9/11 हमले की 20वीं बरसी के मौके पर शनिवार को अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी का एक वीडियो संदेश दुनिया के सामने आया है, जबकि ऐसी अफवाह थी कि जवाहिरी की मौत हो गई है।
जिहादी गुटों पर नजर रखने वाले साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया कि जवाहिरी ने यरूशलम से लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। साइट की निदेशक रीता काट्ज ने कहा, “उसकी (जवाहिरी) मौत की अफवाहों के बीच अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने 60 मिनट के नए वीडियो में दिखाई दिया है। इस बार उसने कुछ सबूत पेश किया है कि वह मरा नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जवाहिरी ने हालांकि अपने वीडियो में अफगानिस्तान में तालिबान की जीत का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि उसने (जवाहिरी ने भले ही अमेरिका के वापसी का जिक्र किया हो, लेकिन इसका ऐलान दोहा समझौते (फरवरी 202) से काफी पहले ही हो गया था। उन्होंने कहा, “इसलिए यह भी हो सकता है कि उसकी मौत हो गयी हो। यदि अगर ऐसा हुआ है तो यह जनवरी 2021 के आसपास ही हुआ होगा। ”
उन्होंने कहा, “बहरहाल खुफिया एजेंसियों ने अभी तक कोई सबूत या ठोस आकलन पेश नहीं किया है कि जवाहिरी मर चुका है, जिससे उसको (जवाहिरी) लेकर सवाल बरकरार है।”


