हाइड पार्क सोसायटी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट वीडियो हुआ वायरल
नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

नेाएडा: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है दो पक्ष के लोग जमकर मारपीट और गालीगलौज कर रहे है। वीडियो वायरल होने और एक पक्ष की ओर से शिकायत करने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
दरअसल, हाइड पार्क सोसायटी में ये झगड़ा नई और पूर्व एओए के बीच का है। पुलिस ने बताया कि सोसासटी में नए एओए के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज है। इनका पूर्व के एओए के पुष्पेंद्र के साथ विवाद चल रहा है। तरुण भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुष्पेंद्र और उसके साथी अभिषेक तिवारी , मुकेश रात में उनके घर आए । पहले बातचीत की इसके बाद मारपीट करने लगे।
हम बचने के लिए घर के अंदर गए जो वहां भी ये लोग अंदर आ गए और घर में मारपीट की। इसके बाद गालीगलौच करते हुए भाग गए। पीड़ित तरुण भारद्वाज ने थाना-113 पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में तरुण और अन्य का मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष को बुलाया गया है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
बता दे नोएडा में सोसासटी में करीब दो माह पहले भी एओए चुनाव को लेकर मारपीट हुई थी। उस समय गार्डो ने महिलाओं के साथ मारपीट की थी। इसके अलावा भी नोएडा में सेक्टर 74 कैपटाउन सोसाइटी में मदर डेयरी के बूथ संचालक के साथ मारपीट,ग्रेंड ओमेक्स, सनशाइन हिल्योस सोसायटी में भी मारपीट हो चुकी है।


