मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली
एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज, हिस्ट्री शीटर रह चुका है बदमाश

नोएडा। नोएडा पुलिस की रविवार को शातिर लुटेरे से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म का वाहन लुटेरा है। इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं। यह हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है।
नोएडा की थाना सेक्टर 126 पुलिस रविवार को सेक्टर 132 के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और उसने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया।
पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी उस पर जवाबी फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मोटरसाइकिल से गिर गया। इस दौरान पुलिस ने उसको पकड़ लिया। बदमाश की पहचान मोहित उर्फ डिग्गा के रूप में हुई है। यह असगरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है।
गुड़गांव की पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी
पुलिस का कहना है कि यह अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इसके कई साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। इस पर ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद , बरेली, बदायूं व उसके अलावा गुरुग्राम और दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गुड़गांव की पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी।
आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही पुलिस
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 132 के पुस्ता रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें मोहित उर्फ डिग्गा नाम का बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद हुआ है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


