रणदीप व जुगला गैंग का शातिर अपराधी रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार
दादरी थाने की पुलिस ने रणदीप भाटी व जोगेन्द्र उर्फ जुगला गैंग के शातिर व सक्रिय सदस्य जो कन्सट्रक्शन व मेटिरियल सप्लायर से 5 लाख रंगदारी मांगा था उसको गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। दादरी थाने की पुलिस ने रणदीप भाटी व जोगेन्द्र उर्फ जुगला गैंग के शातिर व सक्रिय सदस्य जो कन्सट्रक्शन व मेटिरियल सप्लायर से 5 लाख रंगदारी मांगा था उसको गिरफ्तार किया है, जिसके पास से रंगदारी के 5000 रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस बरामद किया गया है।
कन्सट्रक्शन व मेटिरीयल सप्लायर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी देवेन्द्र नागर पुत्र धनीराम नागर निवासी दृबागपुर, दनकौर को कोट नहर से चक्रसेनपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपी देवेन्द्र नागर, रणदीप भाटी व जोगेन्द्र उर्फ जुगला गैंग का सक्रिय सदस्य है,जोकि बिजनेसमैन कन्सट्रक्शन व मैटरियल सप्लायर आदि को अस्लहे के बल पर डरा धमकाकर, जान से मारने का डर दिखाकर अवैध वसूली का काम करता था।
इसने चिटहैरा दादरी के बिजनेसमैन कन्सट्रक्शन व मेटरियल सप्लायर से जान से मारने का भय दिखाकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जिसकी एवज में टोकन मनी के रुप मे 50 हजार रुपये अवैध रुप से ले लिए थे, जिसके सम्बन्ध में पीडित ने लिखित तहरीर 31 मार्च को देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
दादरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।


