सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को धर दबोचा।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को धर दबोचा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात करीब साढे 12 बजे टोडरपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस गश्ती दल ने बाइक सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। बदमाशों की गोली से कांस्टेबल हरेंद्र धामा घायल हो गए।
उन्होने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पीछे बैठा बदमाश घायल होकर गिर गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा हालांकि बाइक सवार एक अन्य बदमाश भाग निकलने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान 15 हजार रूपये के शातिर मोंटी के तौर पर की गयी। बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के तीन मुकदमें थाना चिलकाना में दर्ज है और थाना सदर बाजार क्षेत्र में शराब के ठेके की दुकान पर लूट के मामले में वह वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की है।


