Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान : हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में जयपुर जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र में चार साल पूर्व हुए करण डबरिया हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

राजस्थान : हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
X

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र में चार साल पूर्व हुए करण डबरिया हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम , अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में श्याम सिंह निवासी गांव भारीजा थाना दांतारामगढ जिला सीकर हाल किरायेदार शेखावत कॉलोनी मीणावाला तथा अमित सिंह शेखावत निवासी गांव सुलताना थाना चिडावा झुंझुनुं हाल प्लाट नं 8 गणेश पुरी कॉलोनी जयपुर को आज पकड़ कर पूछताछ की गई।

जिन्होंने पूछताछ के दौरान घटना का खुलासा करते हुये अपराध करना स्वीकार कर लिया। जिन्हें बाद में इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले का मुख्य आरोपी सहित दो लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने वारदात को अंजाम देने के तरीके का खुलासा करते हुए बताया कि श्रीमंत यादव एवं हम दोनों आपस में पुराने मित्र है।

श्रीमंत यादव ने वर्ष 2013 में हमारी जानकारी गजेन्द्र सिंह सिकडोला हुई। गजेन्द्र सिंह पहले से ही खूंखार अपराधी था जिसके पहले से ही हत्याए, लूट, फायरिंग, गम्भीर मारपीट के प्रकरण दर्ज थे जो उस समय कई मुकदमों में फरार चल रहा था।

उस समय गजेन्द्र सिंह ने हमें दो आदमियों की रैकी करने के लिये कहा था। वह दोनों व्यक्ति प्रतिदिन एमआई रोड जयपुर से मोटर साईकिल पर सवार होकर कालवाड़ रोड होते मीणा मौहल्ला कॉलोनी कालवाड़ जाते थे और 2-3 दिन तक हम चारों ने उन दोनों की रैकी की।

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2013 को श्रीमंत यादव एवं हम दोनों ने होण्डा शाईन मोटर साईकिल से एम आई रोड से करण डबरिया एवं उसके पिता का पीछा किया और पीछा करते हुये कालवाड़ रोड पर हाथोज के आगे आ गये। जहां पर रास्ते में गजेन्द्र सिंह सिकडोला सफारी गाडी लिये हुये तैयार मिला।

हमने मोटर साईकिल रास्ते में ही छोड़ दी और गजेन्द्र सिंह के साथ उस सफारी गाडी में सवार हो गये और करण डबरिया की मोटर साईकिल का पीछा करने लगे।

भंभोरी मोड के पास गजेन्द्र सिंह ने गाडी से उनकी मोटर साईकिल के टक्कर मारी। जिससे दोनों पिता पुत्र नीचे गिर गये।

इस पर हमने गाडी से उतर कर उन दोनों को सफारी गाडी में डाल लिया और लेकर रेनवाल की तरफ रवाना हो गये।

रेनवाल में एक सुनसान जगह पर करण डबरिया के पिता को गाडी से उतार कर उसके दोनों पैर लोहे के सरिये से तोड़ दिये और मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर वहीं छोड दिया।

करण डबरिया को गाडी में डालकर दांतारामगढ की तरफ रवाना हो गये और दांतारामगढ के पास एक सुनसान जगह पर करण डबरिया को गाडी से उतार कर गजेन्द्र सिंह व श्रीमंत यादव ने तलवार से करण डबरिया की गर्दन को काट दिया और लाश को वहीं छोडकर चले गये।

गजेन्द्र सिंह ने बताया था कि करण डबरिया ने कुछ माह पहले उनके परिवार में भांजे जिसकी उम्र 8-9 साल की थी उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी और इस मामले में करण डबरिया जेल गया था और जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था।

इस पर गजेन्द्र सिंह ने करण डबरिया को सबक सिखाने का पहले से ही प्रण ले रखा था।

श्री गुप्ता ने बताया कि मुख्य अभियुक्त गजेन्द्र सिंह सिकडोला थाना नेछवा जिला सीकर का हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर क्रिमीनल है।

इसके खिलाफ जिला नागौर, सीकर,, बीाकनेर, चूरू, जयपुर, अजमेर में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, गंभीर मारपीट के काफी प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है।

गजेन्द्र सिंह काफी खतरनाक प्रवृति का अपराधी है जो काफी समय पहले कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का नजदीकी मित्र रहा है एवं अजमेर में एक फायरिंग के मामले में आनन्दपाल सिंह का केसवार भी रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it