न्यूज चैनल के कैमरामैन पर जानलेवा हमला
अम्बिकापुर ! शहर के दरिमा मोड पर पिकअप वाहन पलटने की खबर पर एक न्यूज चैनल का कैमरामैन घटना का फुटेज बनाने पहुंचा था उसी दौरान कोचियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला

पिकअप पलटने की घटना का कव्हर करने
के दौरान वारदात
अम्बिकापुर ! शहर के दरिमा मोड पर पिकअप वाहन पलटने की खबर पर एक न्यूज चैनल का कैमरामैन घटना का फुटेज बनाने पहुंचा था उसी दौरान कोचियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हालांकि मामले की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली थाना के प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने पीडि़त पत्रकार को अस्पताल तक पंहुचाया, जहां पर गंभीर रुप से घायल पत्रकार का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर से लगे दरिमा मोड़ पर रविवार की रात करीब पौने बारह बजे एक पिकअप वाहन पलटने और कुछ लोगो के हताहत होने की सूचना पर नवापारा निवासी एक न्यूज चैनल का कैमरामैन सुशील कुमार अपने अन्य दो मीडिया कर्मियो के साथ मौके पर पंहुचा और वहां पहुंच कर वो घटना को अपने कैमरे मे कैद करने लगा। चूंकि पिकअप वाहन मे सब्जी लोड थी। लिहाजा इस सूचना मे शराब के नशे में धुत्त सब्जी कोचिया रविशंकर गुप्ता, राजू सोनी उर्फ टीटी भी अपने अन्य पांच साथियों के मौके पर पंहुचे और उन्होंने बिना बात किए कैमरामैन पर हमला कर दिया। घायल सुशील के मुताबिक पहले सब्जी कोचियों ने उसे लाठी डंडे से पीटा और जब वो जमीन पर गिर गया तो उनमें से एक दो लोगों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से उसके सर और पेट पर हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इधर धारदार हथियार से हमले में सुशील के पेट से लेकर छाती तक कई सेंटीमीटर तक चोट आई है वहीं पेट और सर पर आई गंभीर चोट के बाद सुशील बेहोश हो गया। इस जानलेवा हमला के दौरान उसके साथियो ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में धुत्त लोगों पर ना जाने क्या सवार था वे नहीं माने और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बाद मे घायल के साथियों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी मणिशंकर चंद्रा खुद मौके पर पंहुचे। गंभीर कैमरामैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान घायल सुशील के पेट मे 25 टांके लगे हैं वहीं डाक्टरों ने सुशील ने अस्पताल मे दाखिल कर लिया है। इधर इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद रात में कोतावाली पुलिस ने सभी काजगी कार्यवाही रात में ही कर ली थी। चूंकि मामला एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट का था। लिहाजा मामले मे विशेष थाना मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने इस घटना पर दो नामजद आरोपियों के साथ पांच अन्य लोगो के साथ मुकदमा कायम कर लिया है। चूंकि मामला जान से मारने के प्रयास का है इसलिए पुलिस ने जांच कर मामले मे हत्या के प्रयास का मामला कायम करने का आश्वासन दिया है।


